
जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र बलुआ आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी सिकन्दपुरा मृत अवस्था में खेत पर पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह खेत पर फसल देखने गया हुआ था। जब कल्लू लौटकर नहीं आया तो उसे देखने खेत पर गये।
वहाँ देखा तो पाया कि कल्लू खेत में मृत पड़ा है और परिजनों ने ऐसी आशंका जताई है कि उसे किसी सर्प द्वारा डंसा गया है, सांप के काटने से कल्लू की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।