दहेज से प्रताडि़त होकर लगाई थी मोनिका ने फॉसी

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र में बीते 31 जुलाई की रात्रि अपने ही घर में एक महिला ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था।

बताया गया है कि मोनिका पत्नि राजू जाटव उम्र 22 वर्ष अपने ससुराल में रह रही थी। तभी ससुराल में पति राजू जाटव युवती को दहेज के लिए प्रताणित कर रहे थे। इस बात से छुब्द होकर फाँसी पर झूल गई थी। 

पुलिस ने उक्त मर्ग पर जॉच की तो दहेज के लिए प्रताडि़त करना सामने आया। बताया गया है कि महिला को उसके ससुराल में पति ही दहेज के लिए परेशान करता था। जिसके चलते युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी पति राजू जाटव और सास के खिलाफ धारा 498ए, 304बी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।