
जहाँ एक तलाक शुदा महिला मंजू श्रीवास्तव अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ रहती है। जिसका कच्चा मकान तेज वारिश के चलते जमिदोज हो गया जिससे महिला की परेशानी और बड़ गई। महिला का कहना है कि 7 दिन पहले मेरे घर की एक दिवार तेज बारिश के चलते गिर गई थी, जिससे मैं और मेरी बेटी बाल-बाल बच गए। बाकी का घर अब हुई बारिश की चपेट में आने से गिर गया जिसका मलवा रास्ते में विखर गया।
महिला कई वर्षों से कोलारस में अपने पति से तलाक के बाद अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। मकान ढहने के बाद महिला के लिए परेशानी बड़ गई है। मकान ढहने के 6 दिन बाद भी कोलारस प्रशासन की और से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
Social Plugin