
जिसमें लखन सेनी पर एसपी मो. युसुफ कर्रेशी ने तीन हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। जिसे आज कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सरेंडर करने के लिए न्यायालय जा रहा था।
यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि 14 अप्रैल को प्रतिष्ठित स्वर्णकार परिवार की बहू ने अपने जन्मदिन के रोज बैड रूम में सुबह-सुबह आत्महत्या कर ली थी। घटना के समय उनके पति और ससुर घर में नहीं थे। युवती की शादी एक वर्ष पूर्व शिवपुरी में हुई थी।
उसका मायका राजस्थान के महावीर जी में है। जांच के बाद पता चला कि उसके साथ विवाह के दो ढाई साल पूर्व आरोपी लखन सेनी ने बलात्कार किया था और उक्त बलात्कार की वीडियो क्लीपिंग आरोपी रामनिवासी मोदी ने तैयार की थी। दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त वीडियो क्लीपिंग सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर आरोपी युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर उक्त युवती ने इसकी जानकारी अपनी माँ को भी दी, लेकिन बदनामी के डर से उन्होंने चुप्पी साधना उचित समझा।
आरोपियों की इन करतूतों से परेशान होकर युवती ने शिवपुरी स्थित अपनी ससुराल में मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जांच एसडीओपी जीडी शर्मा द्वारा की गई थी। जिसमें आत्महत्या का कारण स्पष्ट हुआ और दो आरोपियों के नाम सामने आए जिन पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे और इसी तारतम्य में आज पुलिस ने 3 हजार के आरोपी लखन सेनी निवासी महावीर जी को गिरफ्तार कर लिया।