सूने घर में चोरों ने ताले तोड़कर ढाई लाख रूपए का माल उड़ाया

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में बीती रात्रि चोरों ने एक ठेकेदार के सूने घर पर धावा बोलकर वहां से ढाई लाख रूपए से अधिक की राशि के आभूषण और नगदी चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में आज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला का मकान न्यू कॉलोनी में स्थित है। कल वह अपने निजी काम से घर में ताला लगाकर टीकमगढ़ गए हुए थे। 

रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने उनके निवास स्थान के मु य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर वहां रखा 25 ग्राम बजन का एक सोने का हार, 12 ग्राम की सोने की झुमकी, चांदी की 150 ग्राम की मूर्ति, चांदी के 26 सिक्के, कमरपेटी और 15 नग साडिय़ां सहित 50 बंदूक के कारतूस 12 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। 

आज सुबह चोरी की जानकारी पड़ौसियों ने श्री बुन्देला को दी। जो अपने घर वापस लौटे और घर की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!