शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उपनिर्वाचन वर्ष 2016 (पूर्वाद्ध) कार्यक्रम के तहत जिले के 526 पंच, 15 सरपंच एवं नगर परिषद खनियांधाना वार्ड क्र. 03 के लिए मतदान 22 अगस्त 2016 को किया जाएगा। पंचायतो एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले कारखानो के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारो को मतदान के लिए साप्ताहिक अवकाश घोषित करेंगे।
श्रम पदाधिकारी एस.के.जैन ने बताया कि ऐसे कारखाने जो सातों दिन कार्य करते है वे पूर्व पर परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देंगे, ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है वे बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति देंगे।
दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारो को मतदान के लिए साप्ताहिक बंद दिन के स्थान पर मतदान के दिन साप्ताहिक बंद दिन रखेगे, जहां बंद दिन निर्धारित नहीं है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगें।