
कोलारस के ग्राम इचौनिया एवं बामौर के बीच वन विभाग की सैकड़ों बीघा बेशकीमती भूमि पडी हुई है, वन भूमि पर पचावली व राजापुरा के आदिवासियों द्वारा विगत दिनों से हरे भरे वृक्ष काटकर जंगलों को समतल कर उक्त वनभूमि को खेती के लिए तैयार किया जा रहा था ग्रामीणों द्वारा इचौनिया, बामौर व खरैह में आदिवासियों द्वारा किए जा रहे वृक्षों का खात्मा करने की शिकायतें वन महकमें के वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार की जा रही थी।
विवार दोपहर वन विभाग के एसडीओ एमएस श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोलारसए बदरवास, पिछोर, करैरा, रन्नौद आदि वन अमले सहित रन्नौद तहसीलदार एवं रन्नौद थाना प्रभारी रामेन्द्रसिंह चौहान के साथ इचौनिया व बामौर के बीच पहुंचकर वन भूमि पर कब्जाधारक दस से बारह परिवार के 50 से अधिक आदिवासियों को समझाइश के बाद आदिवासियों को वनभूमि से बेदखल कर दिया गया।