जमींन में पानी भरा तो निकाल दिये तालाब के गेट

शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग के आदर्श ग्राम सिरसौद में आज रात कुछ अज्ञात लोगो ने तालाब के गेट खोल दिये जिससे तालाब का पानी बह गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। टीम ने मौके पर पहुॅच कर तालाब के गेट को बंद किया।

जानकारी के अनुसार सिरसौद के भुजरिया तालाब में बीती रात्रि कोई अज्ञात लोगो ने तालाब के गेट खोल दिये। जिससे तालाब का पानी पूरी रात से निकला रहा। सुबह जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो तालाब के गेट खुलने की सूचना पटवारी और करैरा तहसीलदार को दी । तहसीलदार ने तुरंत इस मामले की सूचना सिंचाई विभाग को दी। इस सूचना पर सिंचाई विभाग में पदस्थ  गोपाल बाथम मौके पर पहुॅचे और तालाब से निकल रहे पानी को बंद किया।

बताया जा रहा है कि तालाब के गेट स्थानीय जमींन के मालिकों ने ाोले है जिन के खेतों में डेम का पानी भर रहा था। जिससे फसल नष्ठ हो रही थी। जिससे चलते ग्रामीणों ने गेट खोले है पर अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।