शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र में विकास की ओर बढ़ाते हुए पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने क्षेत्र में 07 नवीन हाईस्कूल स्वीकृत कराये है। विधायक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 07 ओर नवीन हाईस्कूलों की स्वीकृति म.प्र. की भाजपा सरकार द्वारा प्रदान कर दी गयी है।
स्कूल शिक्षा विभाग, म.प्र.शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्र./एफ-44 -16/2016/20 -2 भोपाल दिनांक 03.08.2016 द्वारा पोहरी में स्थित 07 माध्यमिक शालाओं का उन्नयन कर हाईस्कूल बनाया गया है। जो कि इसी सत्र से प्रारंभ कर दिए जावेगें।
इससे पूर्व भी विगत माह में पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 08 माध्यमिक विद्यालयों को हाईस्कूल में उन्नयन किया गया था। इस प्रकार इस वर्ष कुल 15 माध्यमिक विद्यालयों का हाईस्कूल में उन्नयन किया जा चुका है। जिससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ओर बेहतर हो सकेगा।
विशेष रूप से बालिकाऐं जो कि ग्रामीण क्षेत्र मे हाईस्कूल के आभाव में अपनी आगे पढ़ाई असमय ही बंद कर देती थी या जिन्हें हाईस्कूल षिक्षा हेतु अन्य दूर के ग्रामों में हाईस्कूल शिक्षा हेतु जाना होता था अब उन्हें अपनी पढ़ाई हेतु ग्राम में ही या पास के ग्राम में हाईस्कूल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
07 नवीन हाईस्कूलों में भिलौड़ी, विलौआ, नरैयाखेड़ी, सांपरारा, खोरघार, भीमपुर और नरौआ शामिल है। विधायक भारती के पिछले कार्यकाल में 09 नये हाईस्कूल एवं पिछले कार्यकाल में 05 एवं इस कार्यकाल में 2 नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल झिरी एवं चकरामपुर भी प्रारंभ किए गये है।
शिक्षा के क्षेत्र में इस उपलब्धि पर विधायक प्रहलाद भारती ने माननीय मु यमंत्री जी, माननीय शिक्षा मंत्री एवं म.प्र.शासन की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी का एवं क्षेत्रिए सांसद एवं भारत सरकार में केबीनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर का आभार व्यक्त किया है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उक्त विद्यालयों के उन्नयन पर आम जनता एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।