शहर के मैन मार्केट में ITVP के जवानों ने की छेड़छाड़!

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेन मार्केट में कोर्ट रोड़ पर कमल फेंसी स्टोर के सामने 5 लोगों ने एक युवती के साथ सार्वजनिक तौर पर छेड़छाड़ कर दी। इस छेड़छाड़ से छुब्द युवती ने छेड़छाड़ करने बाले युवक को तमाचा जड़ दिया। उसके बाद युवती ने उक्त बात की शिकायत डायल 100 पर की। डायल 100 मौके पर पहुॅची तब तक आरोपी मौके से भाग खडें हुए।

जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर पहले लुधावली निवासी अंजली पुत्री राजू रजक उम्र 20 वर्ष परिवर्तित नाम अपनी दो बहिनों के साथ बाजार में सामान लेने आई हुई थी। तभी बाजार में जाते समय 5 युवकों निकले जिन्होने अंजली के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इस छेड़छाड़ से त्रस्त युवती ने मौके पर ही युवक में चॉटा जड़ दिया। 

इस घटना के बाद युवती ने तुरंत डायल 100 को फोन किया। डायल 100 मौके पर पहुॅची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये। बताया गया है उक्त युवक ब्लेक पेन्ट और सफेद टी शर्ट में थे। जो संभत: आईटीवीपी के जबान बताये जा रहे है। युवकों के जाने के बाद पहिचान नही होने से युवती ने मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!