भारत विकास परिषद ने एसएएफ कैंपस में रौपे पौधे

शिवपुरी। भारत विकास परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों को मैं अक्सर समाचार पत्रों में देखता हूं। समाज में भारत विकास परिषद की सेवाओं का सराहनीय योगदान है, उक्त बात आज भारत विकास परिषद द्वारा एसएएफ कै पस में किये गये वृक्षारोपण के अवसर पर एसएएफ कमांडेंट अशोक कुमार गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि पेड़ों से मुझे बहुत प्रेम है और मैं चाहता हूं कि बीएसएफ के इस कै पस में कम से कम पांच हजार पौधे रोपित किये जाएं और यह तभी संभव है जब आप जैसी प्रकृति प्रेमी संस्थाएं यहां आएं और वृक्ष लगाने में हमारा साथ दें। 

प्रतिवर्ष भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है। इस वर्ष यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम 18 वीं बटालियन के एसएएफ कै पस में किया गया। एसएएफ कमांडेंट अशोक कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी एसपी नागर, प्रवीण सिंह परिहार, विजय शर्मा, फेलीराम रावत के निर्देशन में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन, कोषाध्यक्ष पुनीत जैन, तरुण अग्रवाल, रीतेश जैन रोमी, सुकेश मित्तल, शैलेष जैन, अजमेर धाकड़ सहित कई सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस कार्य में एसएएफ के जवानों ने संस्था का भरपूर साथ दिया।