CRPF ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान

शिवपुरी। शहर से लगभग 5 किमी दूर स्थित बड़ौदी क्षेत्र में सीआरपीएफ सीआईएटी (प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकविरोधी) द्वारा आगामी 29 जुलाई को अपना 77वां स्थापना बड़े उत्साह व उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए द्वितीय कमान अधिकारी यादवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सीआरपीएफ के 77वें स्थापना समारोह के दौरान सप्ताह भर सीआरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न सेवा गतिविधि करेंगें जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबी बनाने जैसे प्रमुख कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई है। 

इस सेवा सप्ताह की शुरूआत शनिवार 2३ जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ हुई। जिला चिकित्सालय शिवपुरी के रक्तकोष के सहयोग से सीआरपीएफ परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें प्रशिक्षण संस्थान के मु य चिकित्साधिकारी डॉ.विजय मिश्रा एवं 2३2महिला बटालियन के चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सिविल सर्जन एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने इस रक्तदान शिविर में योगदान दिया।

यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा 60 यूनिट रक्तदान किया गया इसके अलावा आवश्यकता पडऩे पर रक्तदाताओं ने अपनी सहमति प्रदान की। शिविर में अधिकारी,जवान एवं उनके परिजनों सहित 2३2 महिला बटालियन की ओर से महिलाओं ने भी  स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान को लेकर जागरूकता और इसकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी द्वितीय कमान अधिकारी यादवेन्द्र सिंह द्वारा दी गई।