
जानकारी के अनुसार शहर की सबसे चर्चित रही बिल्डिंग बीआर टॉवर के मालिक कोर्ट से स्टे ले आए थे, जिसके चलते इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस स्टे को ख़ारिज कर दिया है। इसके बाद आज प्रशासन बीआर टॉवर पर पहुँच कर 8 फिट तोड़ने का निशान लगा कर आया है।
इस निशान ने इस मल्टी के मालिक महेंद्र गोयल के दिल दी धड़कन को तेज कर दिया है। अब देखना यह है कि इस टॉवर को प्रशासन कब तक जमींदोज कर पायेगा।