शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी नगर के जलापूर्ति, इंटेकबेल, पाईपलाईन आदि के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री पंकज अग्रवाल के साथ भोपाल में आज उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिवपुरी शहर के जलापूर्ति, इंटेकवेल, लाईपलाईन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 29 जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का दल कलेक्टर शिवपुरी से चर्चा कर स्थल निरीक्षण कर जानकारी लेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इंटेकवेल में जो तीन पंप लगाए गए है, उन्हें बदला जाए।
श्रीमती सिंधिया ने मध्य शहर में 20 किमी के रास्ते में सीवेज लाईन डालने के लिए जहां बड़ी मशीनें सड़कों को खोदने के लिए नहीं पहुंच पा रही है, उन स्थानों पर हेण्डमशीन का उपयोग कर इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में कहा कि इन समस्या के निपटारे हेतु वे स्वयं भी नगर का भ्रमण कर आम जनता से चर्चा कर उनसे सुझाव भी लेंगी।
Social Plugin