
शीतलकुमार जैन के निवास तारकेश्वरी से भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो जिन मंदिर पहुंची। जहां ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात इन्द्र प्रतिष्ठा एवं मंगल कलश की स्थापना की गई। शास्त्र प्रवचन, जिनेन्द्र भक्ति एवं सीडी प्रवचन के कार्यक्रम हुए।
रात्रि में समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। इसके अलावा शांतिजाप, अभिषेक पूजन, भक्ता बर मण्डल विधान आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। आज 28 जुलाई को 11 बजे ध्वज शुद्धि, ध्वज दंड स्थापना का आयोजन चौधरी परिवार द्वारा किया जाएगा।