पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों का होना आवश्यक: गिल

शिवपुरी। शहर के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -2 में पौधारोपण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ व बड़ी सं या में छात्र उपस्थित थे। 

पौधारोपण करते समय डीईओ परमजीत सिंह गिल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ों का होना अनिवार्य है और पौधारोपण करने के पश्चात उन पौधों की देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर उपस्थित प्राचार्य एके रोहित व उपस्थित स्टाफ व छात्रों ने भी पौधारोपण किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनसीसी व एनएसएस के छात्रों के अलावा व्या याता अशोक गुप्ता, पीडी भार्गव, प्रदीप लाक्षाकार, उपमा चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, इंदू पाराशर, ममता श्रीवास्तव, राजकुमारी शर्मा, कीर्ति शर्मा, रंजना शर्मा, विजय गुप्ता, प्रफुल्ला मिंज, ओपी शर्मा, महेश शाक्य, वंदना राठौर, दया सेंगर, रीता अग्रवाल, मुकेश भार्गव, बकार अहमद, अरुण राजौरिया, रामकुमार राठौर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई राजीव शर्मा व आभार प्राचार्य एके रोहित ने व्यक्त किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!