शिवपुरी। शिवपुरी से 70 किमी दिनारा कस्बे के निवासी सुरेन्द्र सिंह बुंदेला शिक्षक की छोटी पुत्र वधु चंचल राठौर बुंदेला पत्नी अजय प्रताप सिंह ने सिविल जज पद पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित परीक्षा में 15 बी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार और ग्राम को गौरान्वित किया है।
इससे पहले अजय बुंदेला ने भी जिला सहायक लोक अभिजोजन अधिकारी की परीक्षा पास कर परिवार व् ग्राम का नाम किया अब उनकी पत्नी ने भी सिविल जज की परीक्षा पास कर दोबारा अपने परिवार व ग्राम का नाम रोशन किया है।
चंचल बुंदेला की इस उपलब्धि पर करबे के भानु यादव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना दुबे, देवेन्द्र यादव, शौकत अली,शिवचरण भगत जी, सलीम खान, भास्कर तिवारी, डॉ सियाराम यादव,बिनय दुबे, वहीद खान एबिबेक यादव,प्रितपाल यादव,जीतू पुरोहित, बंटी खान,फि रोज खान,शौकत अली,सहित वीरेन्द्र यादवप आदि मित्रो ने बधाई दी है।
Social Plugin