कस्बा मगरौनी की प्रीति अग्रवाल का सिविल जज में चयन

मगरौनी। कस्बा मगरौनी निवासी आशा कैलाश नारायण अग्रवाल की पुत्री प्रीति अग्रवाल का चयन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सिविल जज परीक्षा में चयन हुआ है। 

इस परीक्षा में प्रीति अग्रवाल ने टॉपर परीक्षा में 10 वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार हाल ही में घोषित मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर भी प्रीति का चयन हो चुका है। इसी तरह कैलाश नारायण अग्रवाल की पुत्र वधु भी जिला अभियोजन अधिकारी हैं। 

प्रीति अग्रवाल के सिविल जज बनने पर पूर्व विधायक रमेश खटीक, जपं. मुकेश खटीक, भाजपा नेता हरिहर बंदिल, वासुदेव पाठक, बीएल शाक्य, हरचरण सोनी, भवानीशंकर झा, आरसी शर्मा, जगदीश रावत, रामेश्वर श्रीवास्तव, रविन्द्र माथुर, दिनेश माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, बंटी जैन, प्रेमचन्द्र इंजीनियर, रमेश बंदिल, संभागीय पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष राकेश शर्मा उर्फ बाबा ने प्रीति अग्रवाल से सिविल जज बनने पर उनके पिता कैलाश नारायण अग्रवाल वहीं ब्राह्मण समाज एवं अग्रवाल समाज नेे हार्दिक बधाईयां दी।