
घटना के समय घर के सभी सदस्य मकान में ही मौजूद थे। जिन्हें चोरों के आने का आभास तक नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अनेक सिंह पुत्र सरदार सिंह रावत ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घटना दिनांक 3-4 जुलाई की रात्रि वह और उसका पूरा परिवार अपने मकान में सो रहे थे।
रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने उनके मकान की पीछे की दीवार तोड़ दी। मकान में प्रवेश कर एक कमरे में रखे सोने एक मंगल सूत्र, एक जोड़ी झुमकी, तीन सोने की अंगूठी, एक जंजीर, चांदी की पायल और करधनी सहित 12 हजार रूपए नगद चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी।