
इस अवसर पर भिण्ड से पधारे संभागीय संगठन प्रभारी मुकेश दीक्षित ने कहा 13 वर्ष पूर्व से आज कि रही कॉग्रेस-भाजपा सरकारों ने हमेशा ही गरीबों का निवाला छीना है। वर्तमान बीजेपी सरकार में व्यापम जैसे खूनी घोटाले ही नहीं हुए बल्कि किसानों के साथ अन्याय भी किया है। जिससे किसान आत्महत्याऐं करने को मजबूर हुए जबकि म.प्र. के मुखिया अपने आपको किसान का बेटा कहते हीे है। अब वो दिन दूर नहीं जब म.प्र. में भी कॉग्रेस और भाजपा का अन्त होकर रहेगा।
बैठक में शिवपुरी के सेक्टर प्रभारी विपिन शिवहरे एवं सेवक वर्मा एवं सर्किल प्रभारी मुकेश राठौर, एनाजुद्दीन, रिजवान खॉन, सतीश खटीक, दीपक कुशवाह, हिमांशु शर्मा, गजेन्द्र किरार, बंटी वर्मा, मदन वर्मा, मुंशी परिहार, पूरन सेन आदि शामिल थे।