अब नहीं चलेगी भाजपा-कॉग्रेस की मनमानी: मुकेश दीक्षित

शिवपुरी। संगठन विस्तार एवं मिशन 2018 के तहत आम आदमी पार्टी शिवपुरी में संगठनात्मक विकास की समीक्षा करने हेतु रिव्यु मीटिंग का आयोजन आगमन मैरिज हॉल में स पन्न हुआ। जिसमें संभागीय संगठन प्रभारी मुकेश दीक्षित (भिण्ड) संभागीय सचिव यतीन्द्र कुशवाह ग्वालियर, जिला पर्यवेक्षक बादम सिंह ग्वालियर, एवं जिला संयोजक अल्पसं यक भिण्ड बबलू शाह ने शिवपुरी के जन-आंदोलन प्रभारी अब्दुल आरिफ की अध्यक्षता में जिले के समस्त सेक्टर प्रभारियों एवं सर्किल प्रभारियों के कार्यो की सराहना करते हुए संगठन को 30 जुलाई तक बूथ स्तर तक मजबूत करने का विश्वास दिखाया।

इस अवसर पर भिण्ड से पधारे संभागीय संगठन प्रभारी मुकेश दीक्षित ने कहा 13 वर्ष पूर्व से आज कि रही कॉग्रेस-भाजपा सरकारों ने हमेशा ही गरीबों का निवाला छीना है। वर्तमान बीजेपी सरकार में व्यापम जैसे खूनी घोटाले ही नहीं हुए बल्कि किसानों के साथ अन्याय भी किया है। जिससे किसान आत्महत्याऐं करने को मजबूर हुए जबकि म.प्र. के मुखिया अपने आपको किसान का बेटा कहते हीे है। अब वो दिन दूर नहीं जब म.प्र. में भी कॉग्रेस और भाजपा का अन्त होकर रहेगा।

बैठक में शिवपुरी के सेक्टर प्रभारी विपिन शिवहरे एवं सेवक वर्मा एवं सर्किल प्रभारी मुकेश राठौर, एनाजुद्दीन, रिजवान खॉन, सतीश खटीक, दीपक कुशवाह, हिमांशु शर्मा, गजेन्द्र किरार, बंटी वर्मा, मदन वर्मा, मुंशी परिहार, पूरन सेन आदि शामिल थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!