
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के जल मंदिर रोड मजेजी हाऊस के सामने गीता पब्लिक स्कूल की बस खड़ी होकर बच्चों को उतार रही थी। तभी सामने से आ रहे नशे में धुत ड्रायबर ने अपनी टैक्सी क्रमांक एम 33 आर 3666 को लापरवाही व तेजी से बस घुसा दी। गनीमत यह रही कि बस में बच्चों की सं या कम थी। वरना कोई भी बडा हादसा हो घटित हो सकता था।