कोलारस में पुलिस ने देवेन्द्र जैन समर्थक को बेरहमी से पीटा

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र कोलारस थाने के सामने आज शाम पुलिस द्वारा वाहनों की चालानी कार्रवाई के दौरान पुलिस के एक आरक्षक ने भाजपा के नेता को बड़ी बेरहमी से पीट दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया। 

जानकारी के अनुसार आज शाम भाजपा नेता शिवेन्द्र रघुवंशी निवासी ग्राम झूर ग्राम पंचायत देहरदा अपने दोस्तों के साथ मड़ीखेड़ा डेम से घूमकर लौट रहे थे। तभी कोलारस थाने के सामने से गुजर रहे थे तो पुलिस के आरक्षक ने चालनी कार्यवाही के लिए बाईक को रोक लिया। जब युवक ने उक्त बात के लिए भाजपा नेता को गोटू जैन को फोन लगाया तो आरक्षक भडक़ गया और भाजपा नेता को बड़ी बेरहमी से पीट दिया। युवक ने जब विरोध किया तो पुलिस के आरक्षक ने युवक का मोवाईल भी छिना लिया। युवक ने मौके से भाग कर अपने आप को बचाया। 

इनका कहना है-
हॉ चालनी कार्यवाही के दौरान तीन सबारी बैठ कर आ रही थी। जिसपर हमारे कर्मचारी ने बाईक रोकी बाईक चालक शराब के नशे में धुत्त था और उसने आरक्षक के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया। देवेन्द्र जैन को फोन लगाने के बाद हमने युवक को छोड़ दिया बरना हम उसे शराब के नशे में बंद करते।
अवनीश शर्मा
थाना प्रभारी कोलारस
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!