
जानकारी के अनुसार आज शाम भाजपा नेता शिवेन्द्र रघुवंशी निवासी ग्राम झूर ग्राम पंचायत देहरदा अपने दोस्तों के साथ मड़ीखेड़ा डेम से घूमकर लौट रहे थे। तभी कोलारस थाने के सामने से गुजर रहे थे तो पुलिस के आरक्षक ने चालनी कार्यवाही के लिए बाईक को रोक लिया। जब युवक ने उक्त बात के लिए भाजपा नेता को गोटू जैन को फोन लगाया तो आरक्षक भडक़ गया और भाजपा नेता को बड़ी बेरहमी से पीट दिया। युवक ने जब विरोध किया तो पुलिस के आरक्षक ने युवक का मोवाईल भी छिना लिया। युवक ने मौके से भाग कर अपने आप को बचाया।
इनका कहना है-
हॉ चालनी कार्यवाही के दौरान तीन सबारी बैठ कर आ रही थी। जिसपर हमारे कर्मचारी ने बाईक रोकी बाईक चालक शराब के नशे में धुत्त था और उसने आरक्षक के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया। देवेन्द्र जैन को फोन लगाने के बाद हमने युवक को छोड़ दिया बरना हम उसे शराब के नशे में बंद करते।
अवनीश शर्मा
थाना प्रभारी कोलारस
Social Plugin