महिलाओं के बाद, अब दो शराबी बाइक सहित गुजारी नदी में बह गए

कोलारस। अभी अभी खबर आ रही है रात 9 बजे करीब रामेश्वरधाम मंदिर के समीप आज फिर दो बाइक सवार युवक बहाब मैं वह गए  बताया गया है कि युवक शराब के नशे में धुत्त थे।

जानकारी के अनुसार शिवराज कुशवाह अपने एक अन्य साथी के साथ जगतपुर से बस्ती की ओर आ रहे थे। तभी गुंजारी नदी पार करते समय बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक नदी मैं जा गिरे।

एक युवक का नाम शिवराज कुशवाह निवासी जगतपुर बताया जा रहा जबकि दूसरा युवक जल्दी से नदी से निकलकर भाग निकला। शिवराज कुशवाह नामक युवक बमुश्किल बाहर आ सका और नशे की हालत के चलते नदी के किनारे ही सो गया।  बो तो ठीक रहा की आज गुंजारी मैं पानी कम था । इसलिए दोनों युबकों की जान बच गई। जिससे दोनों युवक खुद व् खुद  तैरकर किनारे आ गए।

जबकि उनकी बाइक पानी मैं डली रह गई आसपास के लोगो ने रस्से डालकर बाइक निकलने की बहुत कोसिस की लेकिन तेज बहाब और अँधेरे के चलते बाइक नहीं निकल सकी है। इसी जगह मंगलवार को दो मजदूर महिलाये भी वह गई थी जिन्हें बमुश्किल मौजूद युवको द्वारा अपनी जान पर खेलकर बचाया गया था....
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!