
जानकारी के अनुसार पिछोर के पटसेरा गांव के निवासी जसवंत और विजय सिंह यादव पिछोर में 2015 में चल रहे एक मामले में पेशी से लौट रहे थे। तभी रास्ते में 8 लोगो पल्सर बाइक से आये और पिता पुत्र को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया गया है कि शूटर्स दोनों को तब तक गोली मारते रहे जब तक दोनों ने दम नहीं तोड़ दिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
इनका कहना है
पुरानी रंजिश के चलते डबल मर्डर हुआ है। दोनों मृतक हत्या के आरोपी थे। जिन्होंने पहले एक मर्डर किया था रंजिशन हत्या की गई है।
मो.युशुफ कुर्रेशी
एसपी शिवपुरी