शिवपुरी। मप्र पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर एवं संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा की अनुशंसा पर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर की सहमति से संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आज शिवपुरी जिले की विभिन्न तहसीलों के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार मप्र पत्रकार संघ ने ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु बदरवास ब्लॉक के लिए विजय शर्मा, पिछोर में शैलेन्द्र पाराशर, खनियांधाना में सुरेन्द्र पाण्डेय, नरवर गणेश बाल्मिकी, बैराड़ माखन धाकड़ को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि करैरा, पोहरी व कोलारस ब्लॉक की घोषणा बाद में की जाएगी। श्री अग्रवाल ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए उनसे जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी बनाने की अपील की है। श्री अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही मप्र पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
Social Plugin