
जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सोनीपुरा हनुमान मंदिर के सामने आरोपी प्रताप बाल्मीक ने मोनू वाल्मीक के सूअर को मार दिया। जिसकों लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में प्रताप के साथी दिलीप वाल्मीक,कमलेश वाल्मीक और नारायण वाल्मीक आ गये और मोनू के साथ मारपीट कर दी।
पुलिस ने मोनू वाल्मीक की रिपोर्ट पर प्रताप वाल्मीक और साथी दिलीप वाल्मीक,कमलेश वाल्मीक और नारायण वाल्मीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि इस विवाद के बाद सनसनी फैलानी के उद्देश्य से देशी कट्टे से फायर भी किये है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
इनका कहना है
में अभी शिवपुरी से लौटकर आया हॅॅू दो पक्षों में सूअर मारने को लेकर विवाद हुआ है जिसमें पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। फायर जैसी कोई घटना यहॉ नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो में खुद मोके पर पहुॅचता हूॅ
सुरेश नागर
टीआई पोहरी