
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर चौकी में आने वाले ग्राम डांगवर्वे में पीडीएस का माल लेकर जा रही रावत ब्रदर्स भटनावर की मेटाडोर क्रमांक एमपी ३३ जी ०६९१ के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सडक़ किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी जिससे वह टूट कर शंकर पुत्र खैरू आदिवासी के ऊपर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे उपचार हेतु पोहरी उप स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। भटनावर पुलिस ने आरोपी चालक भूपेन्द्र पुत्र रामगोपाल धाकड़ उम्र २४ निवासी भटनावर को गिर तार कर मामला दर्ज कर लिया है।