यह है शहर को डराने वाली खबर: सिकुड जाऐंगी बिल्डिगें और फैल जाऐगीं सड़के

शिवपुरी। शहर में वर्तमान में जनचर्चा का केन्द्र केवल अतिक्रमण है किसका कितना टूटेगा कितना बचेगा,कहां-कहां अतिक्रमण चलेगा। कौनसी रोड कितनी चौडी होगी सिर्फ यही चर्चा है। इन्ही चर्चाओ के बीच शिवपुरी सामचार डॉट कॉम को वह मास्टर प्लान मिला है जिसे प्रशासन ने लागू करने की कोशिश की थी। लेकिन व्यापारियो के अपत्तियो के बाद यह लागू नही हो पाया था। 

यह मास्टर प्लान सन 2011 के हिसाब से प्लान किया गया था अभी वर्तमान में एबी रोड 67.25 फीट चौडी है और सन 2011 में 131 फीट करनी है इसी तरह झाँसी रोड़ 75.45 फीट है और 131 फीट करनी है। कोर्ट रोड 43.6 फीट है और 59.05 फीट करनी है। छत्री मार्ग 58.2 फीट  से 59.05 फीट होनी है। 

इसी तरह तात्याटोपे मार्ग 50.5 फीट है और 59.05 फीट करना है। पुरानी शिवपुरी मार्ग 50.85 फीट है 59.05 फीट, सरक्यूलर मार्ग 58.3 फीट से 196.85 फीट, सदर बाजार मार्ग 21.3 फीट से 39.3 फीट, कस्टम गेट मार्ग 27.8 फीट से 39.3 फीट, ठण्डी सडक़ 33.4 फीट से 39.3 फीट, सरकारी हाउस मार्ग 35.1 फीट से 39.3 फीट करने की योजना सन 2011 के मास्टर प्लान के हिसाब से चौडी होनी है। 

इसी प्रकार गांधी पार्क मार्ग 50.8 फीट से 59 फीट, सर्किट हाउस मार्ग 59 फीट से 78 फीट, बाबू क्वार्टर मार्ग 49.2 फीट से 59 फीट,भदैया कुण्ड मार्ग 59 फीट से 78 फीट,  नबाब साहब रोड़ 72 फीट से 78 फीट, रघुनाथ मार्ग 62.3 फीट से 78 फीट, रावर्टसन मार्ग 49.2 फीट से 59 फीट, मिन्टो मार्ग 59 फीट से 78 फीट करने की योजना बनाई है। 

बताया गया है कि  बाबा साहब सिथौले 39 फीट से 59 फीट, जल मंदिर मार्ग 55 फीट से 59 फीट,मनियर मार्ग 65 फीट से 78 फीट करने की प्लानिंग मास्टर प्लान में है। 

आगरा मु बई मार्ग की चौड़ाई सर्कुलर रोड़ से सर्कुलर रोड़ तक 131 फीट से सर्कुलर रोड़ से निवेश क्षेत्र 
सीमा तक 196 फीट तक प्रस्तावित है। यह अ ाी आकंडे  शिवपुरी विकास योजना एवं प्रारूप से लिए गए है।