कोलारस। कोालारस थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा में दुकानदार की मारपीट सिर्फ इस कारण इसलिए कर दी कि व्यापारी ने आरोपियों को समान उधार देने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्राम धर्मपुरा में रमेश ओझा पुत्र भमरू ओझा अपनी दुकान पर बैठा था इसी बीच गांव में ही रहने वाले नवलसिंह आदिवासी पुत्र विष्णु आदिवासी दुकान आया और सामान उधार देने की बात कही जब दुकानदार ने सामान उधार देने से मना किया।
उधार न देने की बात सुन नवलसिंह क्रोधित हो गया गया और दुकानदार की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया हादसे के बाद दुकानदार ने कोलारस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपी नवलसिंह आदिवासी के खिलाफ धारा 323,324,294,506बी,और 451 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin