
भार्गव ने बताया कि इस संबंध में विधायक रामसिंह यादव ने मुख्यमंत्री चौहान एवं प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से मांग की थी। कि इन दो शालाओ को हाई स्कूल तक किया जावे। जिस पर मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग क्रमांक-योजना-ब-आयोजना- 2015-16-200 भोपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
ज्ञात रहे कांग्रेस विधायक श्री यादव से गांवो के भ्रमण के दौरान गांव वासियो एवं छात्र-छात्राओ ने शाला को हाई स्कूल तक कराये जाने की मांग की थी। छात्र छात्राओ ने विधायक यादव का आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने बालो में शांति देवी सेन, राजकुमारी जाटव, मोनिका यादव, रामबती, बैजन्ती जाटव, रिंकी चौहान, नीलू, रचना आदि शामिल है।