बैक में ठगी: रिंकू के उड़ाए 50 हजार

शिवपुरी। कल आईसीआईसी बैंक में पैसे जमा करने गए रिंकू धाकड़ पुत्र दौलतराम धाकड़ के 49 हजार 900 रूपए दो अज्ञात व्यक्तियों ने भ्रमित कर उड़ा दिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रिंकू धाकड़ निवासी केटीएम कॉलेज के पास शिवपुरी कल एबी रोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में अपने खाते में 49 हजार 900 रूपए जमा करने गया था। जब वह पर्ची भरकर काउन्टर पर पहुंचा तो गलत पर्ची भरने के कारण संबंधित क्लर्क ने उससे दूसरी पर्ची भरने को कहा। 

इस पर रिंकू दूसरी पर्ची भरने लगा उसी समय दो अज्ञात लोग उसके पास आए और उससे कहा कि हम पर्ची भर देते हैं। उन पर विश्वास कर रिंकू ने उसे पर्ची दे दी। पर्ची भरने के बाद जमा करने के लिए ठगों ने उससे 49 हजार 900 रूपए भी ले लिए। इसके बाद एक ठग ने उससे कहा कि काउन्टर पर मेडम बुला रहीं है। जब वह काउन्टर पर गया तब तक चकमा देकर दोनों युवक गायब हो गए। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!