क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई से एक स्कूल से जा सकेंगे तीन छात्र

शिवपुरी। मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित स्कूल क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों में 23 जुलाई 2016 को होगी। डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री रूपेश उपाध्याय ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि शिवपुरी जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों के तीन-तीन विद्यार्थियों के नामों की सूची एक सप्ताह के अंदर भेजना सुनिश्चित करें।

स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करने और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाना केन्द्रित स्कूल क्विज प्रतियोगिता का मु य उद्देश्य है। 

प्रतियोगिता में जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। प्रत्येक इच्छुक स्कूल से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक जिले की प्रथम तीन टीम के विजेता को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में ठहरने के कूपन दिये जाएगे। इससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जाएगे।