शिवपुरी। मप्र शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा उद्यमियों से उद्योग एवं सेवा क्षेत्र से संबंधित इकाईयो की स्थापना करने हेतु आवेदन 15 अगस्त 2016 तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन जिले के किसी भी क्योस्क सेंटर से ऑनलाइन प्राप्त किए जाएगे।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले के ऐसे युवा उद्यमी जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आटा मिल, चिली प्लांट, मूंगफली दाना निर्माण, लाईऐश निर्माण आदि क्षेत्रो में इकाईया स्थापित किए जाने की प्रबल इच्छा रखते है।
उनके लिए योजनांतर्गत दस लाख से एक करोड़ तक के परियोजजना लागत के ऋण जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी से विभिन्न बैंको को अग्रेषित किए जाएगें। योजना के तहत पात्र उ मीदवार की आयु 18-40 वर्ष, शैक्षाणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है एवं आय सीमा का कोई बंधन नहीं, मार्जिन मनी सहायता भी परियोजना पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत (अधिकतम 12 लाख) रहेगी।
Social Plugin