शिवपुरी। जिले के भौती थाना क्षेत्र के भौती कस्बे में निवासरत एक युवती को उसी के ससुराल वालों ने दहेज मेें 12 लाख रूपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इस बात की शिकायत युवती ने भौती थाना क्षेत्र में दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोनम पत्नि भरत जैन निवासी भौती की शादी 25 अप्रेल 2012 को ललितपुर हाल निवासी तिलक नगर इंदौर के भरत जैन के साथ बड़ी धूमधाम के साथ हुआ था। दो माह तक तो सब ठीक चला लेकिन दो माह बाद दहेज लोभी भरत जैन, ससुर निर्मल जैन, सास मनोरमा जैन सोनम को दहेज के लिये प्रताडित करने लगे और दहेज में 12 लाख रूपये की मांग करने लगे।
युवती ने इस बात की शिकायत भौती थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति भरत, ससुर निर्मल जैन और सास मनोरमा निवासी तिलकनगर इंदौर के खिलाफ धारा 498ए,3/4 दहेज प्रषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin