NCC योगा कैंप: सच्ची लगन व मेहनत से पाया जाता है लक्ष्य

शिवपुरी। महर्षि योगी महाविद्यालय में 13 जून से प्रारंभ हुए एनसीसी के दस दिवसीय योगा के प के के प कमाण्डेंट ले. कर्नल उदयवीर सिंह के अनुसार बिना लक्ष्य निर्धारित किए आपकी मेहनत सफल नहीं हो सकती। वे कै प के दूसरे दिन ओपनिंग एट्रेस के दौरान एनसीसी के चार सैकड़ा केडेटों को संबोधित कर रहे थे। 

सहायक के प कमाण्डेंट ले. कर्नल सदाशिव घाडगे ने कहा कि योगा केंप में सभी केडेट अनुशासित होकर आपस में आपसी सद्भाव का परिचय देंगे तथा 21 जून को विश्व योग दिवस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। 

के प के दौरान एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना, ले. गुलाब जाटव, सेकेण्ड अफसर आरएन कोली, वीरेन्द्र वर्मा, ले. शक्ति अवस्थी, ले. कविता लोधी द्वारा द्वितीय सत्र में केडेटों की नियमित कक्षाएं ली जा रही हैं। के प के दौरान साफ सफाई, स्वच्छ पानी आदि का विशेष ध्यान रखकर के प संचालित हो रहा है। 

16 जून को एनसीसी के गु्रप कमाण्डेंट भी के प का निरीक्षण करने के प स्थल महर्षि योगी महाविद्यालय पोहरी रोड पर पहुंच रहे हैं जिन्हें महाविद्यालयीन केडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जावेगा। के प में प्रात: सत्र में प्रतिदिन 6 बजे से केडेटों को सामूहिक योगा यास कराया जा रहा है। 

बटालियन के सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, हवलदार संजीव, सूबेदार मलकीत सिंह, सूबेदार पीके जैना व अन्य पीआई स्टाफ अपनी ड्यूटी सतर्कता पूर्वक कर रहा है।