जल क्रांति के सदस्य डेम निर्माण के लिये मुख्यमंत्री से मिले

पोहरी। पोहरी क्षेत्र में हमेशा से पानी की समस्या से जनता परेशान थी पोहरी क्षेत्र में लगातार तीन वर्षो से अल्प बारिश के चलते जल स्तर लगातार निचे चल गया।जिसे पोहरी क्षेत्र के कुए, बोर, हंडपपो का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण सूखा गए ।

जिसे पोहरी क्षेत्र में  पेयजल की समस्या को लेकर संकट ले बादल गहराने लगे है और क्षेत्र में पशु एव जानवरो के लिया भी तालाबो  व् नदियो में पीने का पानी नही मिले के चलते कोई पशु व् जानवर भी दम तोड़ चुके है इस लिए पोहरी की जनता ने जल क्रांति आंदोलन  खड़े करके पेयजल समस्या के स्थाई निदान के लिया शासन व् प्रशासन से पोहरी में बड़े डेम निर्माण करवाने के लिया मांग की ।

जिसे  पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी की जनता की इस समस्या को गभीरता से लेकर पोहरी क्षेत्र आधिकारियो को बोलकर डेम निर्माण के लिया संभावित स्थानों का सर्व करवाया गया जिसमे प्रमुख रूप से पोहरी क्षेत्र का सरकुला नदी व्  अमरपुर तालाव को चिहिन्त किया 

विधायक के नेतृत्य में मुख्यमंत्री से की मुलाकात-क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी की पेयजल समस्या को गभीरता पूर्वक लेकर जल क्रांति के सदस्यो के साथ लेकर मंगलबार को भोपाल में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर पोहरी क्षेत्र में गभीर पेयजल समस्या के बारे मुख्य मंत्री की अबगत करके पोहरी क्षेत्र में डेम निर्माण की मांग के लिया ज्ञापन सोपा साथ ही  मुख्य मंत्री  द्वारा पोहरी को नगर पंचायत बने जाने की घोषण को पूरा करने की लिया भी ज्ञापन सोपा ।इन दोनों समस्यायो को मुख्य मंत्री ने गभीरता पूर्वक सुनकर अपने निज सचिब को जल्द से जल्द  पूर्ण करने के लिया सकारात्मक आश्वासन दिया ।