शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के कोलारस थाना क्षैत्र के लुकवासा चौकी के जूर और उकावल के बीच रेलवे टे्रक क्रमांक 1162 पर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुॅच कर लाश की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लुकवासा पुलिस को सूचना मिली कि उकावल और जूर के बीच रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुॅची और देखा तो यह लाश कटी हुई थी जौ संभवत: टे्रन में से कोई व्यक्ति गिर गया है जो टै्रन की चपेट में आ गया है।
पुलिस को मृतक की पोकेट से आधार कार्ड मिला है जिससे युवक की पहिचान कृष्ण भान सिंह लोधी के रूप में हुई मृतक के आधार कार्ड पर पता बघोरिया पोस्ट कुटवारा जिला शिवपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।