बरसो से जमा भाजपा नेता का तीन मंजिला अतिक्रमण चंद घंटो में जमींदोज

0
शिवपुरी। शहर में कल से प्रारंभ अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते आज सुवह 6 बजे से ही नगरपालिका और प्रशासन का अमला  ठंडी सडक क्षेत्र में पहुचां जहॉ अतिक्रमण की आड़ में अपनी तीन मंजिला इमारत को बनाकर बैढे अज्जू गोयल की मल्टी को पौखलेंड मशीन ने चंद घंटो में ही तोड दिया। प्रशासन की यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार यह मुहिम शहर को सुंदर बनाने के लिए कल से ही प्रांरभ हो पाई थी जिसके चलते शहर मेें कल से ही अतिक्रमण कारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। कल प्रशासन द्वारा अज्जू गोयल को अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया था। उसके बाद भी अतिक्रमण नही हटाने पर प्रशासन ने स त कदम उठाते हुए अज्जू गोयल के तीन मंजिला मकान को धरासाई करने का काम जारी है। 

शहर में अतिक्रमण को लेकर खलवली मची हुई है बताया जा रहा है कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम  को लेकर पहले तो नगरपालिका सुस्त पडी थी लेकिन एनजीटी कोर्ट की वजह से नाले को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन की मजबूरी बन गई। वही एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने नपा सीएमओ रणवीर सिंह को कोर्ट की चेतावनी याद दिलाकर कहा तो आनन-फानल में सीवर प्रोजेक्ट में लगी थ्रीडी को बुलाकर इस मुहिम का श्रीगणेश किया था। इस पूरे घटनाक्रम में एडीएम नीतू माथुर,एसडीएम रूपेश उपाध्याय,एडीसनल एसपी कमलमौर्य सहित जिले के एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!