पाईप व्यवासाई निकला किन्नर डकैती कांड का सरगना, भाडे के बदमाश बुलाए थे

0
शिवपुरी। बीती 26 मई को विजयपुरम कॉलोनी में रहने वाली ममता किन्नर के यहां डकैती कांड में आरोप में पुलिस ने शिवपुरी के व्यापरी शंकर मशीनरी स्टोर के प्रोपराईटर शंकर मंगल के पुत्र अमर मंगल को गिर$ तार किया है। अमर मंगल ने अपना कर्जा उतारने के लिए इस डकैती कांड को अजामं दिया था। इसके लिए भाडे के बदमाश सहित अपने 4 मित्रो के साथ मिलकर डाली है। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी अमर मंगल उम्र 36 वर्ष सहित सतीश पुत्र नारायण नागर उम्र 32 साल निवासी पोहरी, कपिल ओझा पुत्र विष्णु ओझा उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर रोड़ शिवपुरी, मुकेश उर्फ भोला पुत्र रघुवंश सिकरवार उम्र 26 साल निवासी गुर्जर कॉलोनी मुरैना, नीरज पुत्र जितेन्द्र सिंह सिकरवार उम्र 22 साल निवासी मयूर कॉलोनी मुरैना को गिर तार किया है।

जबकि धौलपुर जिले का सातिर बदमाश देवा गुर्जर, उसका भांजा दिलीप गुर्जर निवासी मुरैना और नीरज सिकरवार,भोला सिकरवार,सहित 3 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में छ: लाख रूपए नगदी सहित  दस लाख रूपए से अधिक का माल बरामद करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ममता किन्नर के यहां लगभग 18 लाख की डकैती आरोपियों ने डाली थी। 

पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी ने कन्ट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस बारदात का मास्टर माईड अमर मंगल है जो शिवपुरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी का इकलौता पुत्र है। अमर मंगल पूर्व में जुए में बड़ी रकम हार चुका है तथा उसे व्यवसाय में भी घाटा हो चुका है। जिससे वह दस लाख रूपए से अधिक के कर्ज में डूबा हुआ था। 

जब उसे उसके यहां काम करने वाले कर्मचारी कपिल ओझा ने जानकारी दी कि विजयपुरम कॉलोनी निवासी ममता किन्नर के यहां लाखों रूपए के जेबरात और नगदी है। तो दोनों ने मिलकर ममता किन्नर के यहां डकैती डालने की योजना बनाना शुरू की और दोनों ने ममता किन्नर के घर पर नजर रखना शुरू कर दी। इसी बीच अमर मंगल का परिचय सतीश नागर निवासी पोहरी से हुआ। 

वह कर्जे में डूबा था इसलिए वह भी डकैती योजना में शामिल हो गया। उसने अमर को बताया कि उसकी दोस्ती भोला सिकरवार से है जो पहले भी लूट की बारदातें कर चुका है।

इस तरह से इस मामले में भोला सिकरवार की एन्ट्री हुई। उसने अपने मित्र नीरज सिकरवार को भी शामिल कर लिया। भोला और नीरज ने दिलीप गुर्जर को भी डकैती डालने में सहमत कर लिया। दिलीप गुर्जर ने बताया कि उसका मामा देवा गुर्जर सातिर लुटेरा है और लूट की बारदात करने में सिद्धहस्त है। इस तरह से देवा गुर्जर और उसके पांच साथी भी गैंग में शामिल हो गए। 

इस तरह से डकैती की बारदात को दिया गया अंजाम 
अमर मंगल ने डकैती का पूरा ताना बाना तैयार कर लिया था और उसने शहर के दो प्रतिष्ठित व्यवसाईयों से शि ट कार एवं सफारी भी मांग ली। योजना अनुसार 25 मई को सभी आरोपी शिवपुरी आ गए। ममता किन्नर तीर्थ यात्रा पर गई थी और घर पर देखभाल के लिए रामचरण एवं उसकी पत्नि थी। अमर मंगल एवं सतीश घटना बाले दिन घर के पास गाडिय़ों पर रूक गए और नीरज एवं भोला सिकरवार घर पर लगातार नजरें रखने लगे। 

करीब 8 बजे जब घर में दोनों वृद्ध द पंति थे तभी धौलपुर का बदमाश दिलीप तथा उसके साथी पानी पीने के बहाने घर में घुस आए। बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर अलमारी में रखे 14 लाख रूपए और 4 लाख रूपए मूल्य के जेबर लूट लिए और फिर सभी गाड़ी में बैठ कर ग्वालियर भाग गए। ग्वालियर में एक होटल में लूट की रकम का बटबारा किया गया। 

आरोपियों के कब्जे से हुई माल की बरामदगी
पुलिस ने गिर तार आरोपी अमर मंगल से सोने की चैन 40 ग्राम की, दस ग्राम का सोने का सिक्का, लेडिज अंगूठी, चांदी का कड़ा, तोडिय़ा, राधा कृष्ण की मूर्ति चांदी की 1 लाख 25 हजार रूपए नगद एक पिस्टल और 32 बोर के चार राउण्ड बरामद किए हैं। 

सतीश नागर से सोने का हार, सोने की चैन, सोने का सिक्का, कान की झुमकी, चांदी का कड़ा, 4 नग बिछिया और नगदी 1 लाख 30 हजार रूपए, एक पिस्तौल 32 बोर की तीन जिंदा राउण्ड सहित बरामद किए हैं। कपिल ओझा से 25 हजार रूपए नगद सहित गणेश जी की चांदी की तस्बीर बरामद की है।

मुकेश उर्फ भोला सिकरवार से सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का, नाक की टॉप्स, लेडिस अंगूठी, गले का हार, चांदी का कड़ा, पायल और नगदी 1 लाख 62 हजार रूपए सहित 315 बोर की अधिया दो जिंदा राउण्ड सहित बरामद किए गए, नीरज पुत्र जितेन्द्र सिंह सिकरवार से दो सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा, चांदी का गिलास, चांदी का बटन सेड, सोने का सिक्का, 1 लाख 58 हजार रूपए नगद सहित देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउण्ड बरामद किए गए हैं। 

अपनी पत्नि से तलाक के बाद वार डांसर से की अमर ने शादी 
आरोपी अमर मंगल अपने पिता शंकर मंगल का एक मात्र पुत्र है। उसकी बुरी आदतों के कारण ही आज उसका परिवार पटियों पर आ चुका है। उसका पूर्व पत्नि से तलाक हो चुका है और एक वार डांसर से उसने शादी की है। 

आरोपी सतीश प्रोपर्टी ब्रोकर था लेकिन जुए में लाखों हार चुका है आरोपी नीरज के पिता 15 वर्ष से ला पता है। माँ किसी तरह घर का खर्चा चलाकर उसकी नौकरी लगाना चाहती थी, लेकिन व्यसनों के कारण उसने पढ़ाई छोडक़र अपराध की दुनिया में कदम रख लिया। भोला सिकरवार शातिर अपराधी है उस पर सिविल लाईन मुरैना में लूट के पांच मामले, हत्या प्रयास का एक मामला दर्ज है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!