
उनकी इस सफलता से जहां शिवपुरी नगर की एक बेटी ने नाम गौरवान्वित किया, वहीं दिव्या के परिजनों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए दिव्या को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। बधाई देने वालों में दीपेन्द्र राजावत, भोलू शर्मा, ललित जैन, मीना जैन एवं दिव्या की सहेलियां शामिल हैं।