शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बूढ़ीराई की एक 55 वर्षीय महिला की साड़ी बाईक के पहिये में उलझ जाने से गले में साडी का फंदा लगने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बूढीराई निवासी शांतिबाई पत्नि हरमुख धाकड़ उम्र 55 वर्ष के हाथ और पैर में दर्द की शिकायत के चलते बैराड़ स्थित केला वाले हनुमान मंदिर पर अपने बेटे देवेन्द्र धाकड़ के साथ जा रही थी।
तभी रास्ते में सिरसौद के पास बाईक में महिला शांतिबाई की साडी उलझ गई जिससे शांतिबाई की गर्दन में फंदा लग गया और शांतिबाई बुरी तरह से ज मी हो गई जिसे लेकर देवेन्द्र जिला चिकित्सालय मे पहुॅचा जहॉ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।