
जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 वजे के लग ाग शहर के माधव चौक पर टोडरमल पेट्रोल पंप के पास पुलिस का चेंकिग अभियान चल रहा था। इसी दौरान फरीद खांन पुत्र छोटे खांन उम्र 30 वर्ष अपनी टीवीएस बाईक क्रमांक एमपी 33 एमई 2692 से घर की तरफ से आ रहा था। तभी टोडरमल पेट्रोल पंप के पास चालनी कार्यवाही के दौरान युवक की बाईक को पुलिस ने रोका।
युवक का आरोप है कि बाईक रोकने के बाद आरक्षक ने युवक की गाड़ी से चाबी निकाल कर युवक को धक्का दे दिया जिससे युवक गं ाीर रूप से घायल हो गया। इस ड्रामे को दे ा कर चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। जिसेे देखकर चालान कर रहे आरक्षक मौके से रफूच्चकर हो गये।
बाद में स्थानीय निवासी युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुॅचे। जहॉ में पुलिस के आरक्षक मामले को रफा-दफा करने के उदेश्य से जिला चिकित्सालय पहुॅचे।
इनका कहना है-
पुलिस के आरक्षक ने चालान के दौरान मौके से भाग रहे युवक को पकडने का प्रयास कर रही थी। उस समय वह गिर गया। जिससे वह घायल हो गया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
कमलसिंह मौर्य
एडीसनल एसपी शिवपुरी