सेंटचाल्र्स स्कूल की बस बच्चों सहित गड्डे में फंसी, क्रेन से निकाला

शिवपुरी। शहर में आज सुबह नन्हें-मुन्ने बच्चों से भरी सेंटचाल्र्स स्कूल की 19 न बर बस न्यू पुलिस लाईन रेलवे स्टेशन के रास्ते में मिट्टी धसकने से गड्डे में फंस गई जिससे बस पलटते-पलटते बची।

घटना के समय बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। जिन्हें स्थानीय लोगों ने बस से बाहर निकाला। इसके बाद दूसरी बस बुलाई गई जिससे बच्चों को स्कूल रवाना किया। बाद में क्रेन की सहायता से बस को बमुश्किल गड्डे से बाहर निकाला गया। 

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमएच 04 जी 3923 सुबह 7:45 बजे स्कूली बच्चों को लेने के लिए न्यू पुलिस लाईन पहुंची जैसे ही बस बायपास से कच्चे रास्ते में पहुंची तभी अचानक सडक़ की मिट्टी धसक गई और बस का अगला पहिया गड्डे में फंस गया जिससे बस पलटने की स्थिति में आ गई।

बस में बैठे बच्चों ने चीखना शुरू कर दिया। वहीं बस स्टाफ भी सकते में आ गया घटना होते देख आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए जिन्होंने बच्चों को बस से बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच बस स्टाफ ने स्कूल प्रबंधन को बस के दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!