
जानकारी के अनुसार 25 जून को रात्रि करीब 10:30 बजे एक युवक प्रकाश पुत्र हरीराम जोगी निवासी जोगी मोहल्ला देशी शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा। युवक ने दुकानदार को 100 का नोट देते हुए एक क्वार्टर खरीदा दुकानदार ने उक्त रूपयों में से 10 रूपए बापस कर दिए। जब प्रकाश ने दुकानदार से कहा कि क्वार्टर 40 रूपए में आता है और तुम उसे 90 रूपए में बेच रहे हो।
आरोपी दुकानदार ने इतना सुनते ही प्रकाश को धक्के देकर वहां से भगाने लगा। जब प्रकाश वहां से नहीं कराया तो आरोपी ने उस पर डंडे से प्रहार कर दिया। जिससे प्रकाश के हाथ में चोट आई है। जिसे घायल अवस्था में लक्ष्मण जोशी नामक युवक थाने लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने प्रकाश की रिपोर्ट लिखी और उसे मेडीकल के लिए भेज दिया।