
वहीं ऊपरी कुण्ड भी पूरी तरह साफ हो चुका है। शहर के गणमान्य नागरिकों ने भदैया कुण्ड की सफाई कराने के लिए कलेक्टर राजीव दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर राजीव दुबे की भदैयाकुण्ड के विकास में रूचि रही है और उन्होंने चार्ज ग्रहण करने के बाद इसके जीर्णाद्धार में रूचि दिखाई थी। भदैया कुण्ड की हालत इतनी बदतर थी कि पार्षद मनीष गर्ग ने भी साफ सफाई के लिए आर्थिक सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन कलेक्टर राजीव दुबे ने स्वयं रूचि लेकर एसडीएम रूपेश उपाध्याय और मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार को भदैया कुण्ड की बरसात से पहले साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
इसका परिणाम यह हुआ कि मोटर लगाकर कुण्डों से पानी निकालना शुरू कर दिया गया और ऊपर के कुण्ड में जमा मलवे को हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया।