
यहां सडक़ 38 फिट की है और कोर्ट रोड़ सडक़ को 44 फिट करने के उद्देश्य से प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन मकानों और दुकानों को तोड़ा जाकर 6 फिट अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नगर पालिका के उपयंत्री आरडी शर्मा और राजस्व निरीक्षक पूरन कुशवाह ने आज सडक़ और मकानों की नापतौल की। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अतिक्रमण कितने फुट का है।