
जानकारी के अनुसार जिले के बैराड थाना अंतर्गत भदेरा में पानी भरने गई राबिता पुत्री मनीराम कुशवाह उम्र 18 बर्ष पिछले रविवार को आकाशिय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जहाँ युबती की नाजुक हालात को देखते हुए डॉ ने ग्वालियर रेफर कर दिया।
आज उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला बिबेचना में ले लिया है।बताया गया है की युबती के पिता सब्जी का ठेला लगते है और परिबार की अत्यंत दयनीय स्थिति है।