लूटा गया तुअर दाल से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। घाटीगांव थाना क्षेत्र से दाल से भरा ट्रक लूटकर फरार बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है बदमाश से बीस लाख रूपये की दाल और ट्रक बरामद कर लिया है। आरोपी के अन्य साथी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि 6 जून को घाटीगांव हाईवे से कार सवार बदमाशों ने 235 क्विंटल तूअर दाल से भरे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 8504 को रोककर लूट लिया था और फरार हो गये थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 22 लाख रूपये से ज्यादा की दाल लूटने वाले आरोपी को धौलपुर स्टेशन पर देखा गया है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। पुलिस ने धौलपुर स्टेशन से अविनाश पुत्र मुरारीलाल शर्मा निवासी लुहारी थाना धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया। अविनाश ने पुलिस को 20 लाख रूपये की दाल और ट्रक बरामद करा दिया। अविनाश ने वीरेन्द्र शर्मा, अनिल ठाकुर सहित अन्य अन्य लोगों ने लूटपाट की थी। फरार बदमाशों की तलाश में टीम जुटी हुई है। साथ ही टीम को दस हजार रूपये देने की घोषणा की गई है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
बदमाश स्विफ्ट कार से आकर बोले कि वह फाईनेंस वाले है, जैसे ही चालक नीरज गोस्वामी ने गाड़ी को रोका तो दो बदमाशों ने ड्राईवर और क्लीनर को कट्टा दिखाकर बंधक बना लिया और दो बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गये जबकि दो बदमाश ड्राईवर और क्लीनर को जंगल में ले गये और 7 जून को यह कहकर छोड़ दिया कि अगर तुमने रिर्पोट  की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने नीरज की रिर्पाेट पर मामला दर्ज कर लिया था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!