
जानकारी के अनुसार आज शाम को कोमलिया जाटव उम्र 70 वर्ष निवासी झूर अपने खेत पर गया गया हुआ था। शाम होने के बाद कोमलिया घर वापिस आ रहा था तभी गुना की ओर से आ रही ग्वालियर भिंड पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस बात की सूचना ग्रामीणों ने लुकवासा चौकी प्रभारी को दी चोकी प्रभारी मौके पर जाकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो बताया की म्रतक अपने खेत पर आया हुआ था और सभवत: पटरी क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने बुजुर्ग की मौत के बाद पोस्ट मार्डम से इंकार कर दिया पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।