
यह नियुक्ति पूर्व मंत्री एवं सिंधिया फैंस क्ल्ब के संरक्षक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, तुलसी सिलावट, शोभराज पारिख एवं जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे की अनुशंसा पर सिंधिया फैंस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष अक्षय सक्सैना द्वारा की गई है। इस नियुक्ति पर सिद्धार्थ सिंह चौहान ने सिंधिया फैंस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष सहित पूर्व मंत्री कालूखेड़ा, तुलसी सिलावट के प्रति आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि इस महती जि मेदारी को वह पूर्ण ईमानदारी से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में निभाऐंगें।
सिद्धार्थ चौहान के सिंधिया फैंस क्लब में शहर अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें बधाई देने वालों में विधायक रामसिंह यादव, प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी, नपं अध्यक्ष कोलारस रविन्द्र शिवहरे, पवन शिवहरे जिलाध्यक्ष सिंधिया फैं स क्लब,नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, विजय शर्मा, पदम चौकसे, नरेन्द्र मिश्रा, अमित शिवहरे, आशीष श्रीवास्तव, किशन खण्डेलवाल, शिवम सिंह सेंगर, नीतेश भारद्वाज एवं समस्त कांग्रेसजन शामिल है।